प्रतिनिधि/ दि.१८ अमरावती- कृषि उपज बाजार समिति में अप्रमाणित बीजों की धडल्ले से बिक्री की जाती है. इस मामले में बाजार समिति व्दारा आडतिया डी.एम.सोनी के पास से बीज व दस्तावेज बरामद कर नोटीस दिया था. परंतु सोनी ने प्रस्तूत किए जवाब समाधानकारक न होने के कारण मौखिक जवाब देने के लिए २१ जुलाई को सुनवाई ली जाएगी. कृषि विभाग ने प्रमाणित किए बीज की बिक्री करना जरुरी होता है, इसके बाद भी बाजार समिति के आडतिया डी.एस.सोनी के बाजार समिति परिसर स्थित दुकान में किसानों से खरीदी किए अनाज के ३० किलो के पैकेट तैयार कर दो गुने दाम में बीज के रुप में बेचे गए, ऐसी जानकारी बाजार समिति के संचालक श्याम देशमुख को मिली थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सचिव से शिकायत की. सचिव ने उस दुकान में पहुंचकर मुआयना किया तब उन्हें दुकान में ३० किलो पैqकग किए गए सोयाबीन व तुअर के बैग दिखाई दिए. उस समय उन्होंने पहले बीज के रुप में और बाद में किसानों से खरीदे अनाज के रुप में बया दिए. इसके कारण बाजार समिति के सचिव दीपक विजयकर ने उस आडतिया को नोटीस देकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने भी इस मामले की जानकारी बाजार समिति से मांगी. आडतिया व्दारा दिया गया स्पष्टीकरण असमाधानकारक होने की वजह से आगामी २१ जुलाई को इसकी सुनवाई मौखिक तौर पर होगी .