अमरावती

दुकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर महिला से ठगी

दो लोगों पर अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – जवाहर गेट क्षेत्र में बर्तन दुकान चलाने वाली महिला के दुकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर दो लोगों ने महिला के साथ धोखाधडी की है. इस संबंध में महिला की शिकायत पर खोलापुरी गेट पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के जवाह गेट में शुभलक्ष्मी स्टील बर्तन दुकान है. यह दुकान महिला के पति व उसके रिश्तेदार गोपीकिसन आसोपा और मनोज आसोपा साथ मिलकर चला रहे थे. इसी दरमियान महिला के पति ने खामगांव अर्बन बैंक से व्यवसाय के लिए 8 लाख रुपए सीसी लिमिट का लोन एग्रीमेंट निकाला. जनवरी 2019 में बैंक से हायपोथीकेशन स्टॉक ऑडीट करने के बाद 7 लाख 71 हजार 290 रुपयों का माल दुकान में था. 1 मार्च 2019 में महिला के पति की बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद महिला ने दुकान का सामान बेचकर बैंक की रकम लौटाना शुरु किया था, लेकिन इस बीच गोपीकिसन आसोपा व मनोज आसोपा ने महिला को भरोंसे में लेकर बैंक की रकम लौटाने की बात कही. लेकिन बैंक की रकम नहीं लौटाई. यहीं नहीं तो दुकान पर कब्जा कर दुकान में रखा माल बेचकर पैसे भी हडप लिये. इतना ही नहीं तो महिला के दुकान का नाम बदलकर गणेश मार्केटींग का बोर्ड लगाकर यह दुकान बंद करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर आवेदन किया व गैरकानूनी तरीके से दुकान को अपने कब्जे में लेकर 10 लाख रुपए का माल बेच दिया. महिला को जब इस ठगी का एहसास हुआ तो उसने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. खोलापुरी गेट पुलिस ने 420, 468, 471, 406 व 34 के तहत गोपिकिसन आसोपा व मनोज आसोपा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच खोलापुरी गेट पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी लालपालवाले कर रहे है.

Related Articles

Back to top button