अमरावती

तुअर के दामों में आयी गिरावट

बाजार में आवक बढने का परिणाम

  • 6500 से 6850 रूपये है भाव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – हाल ही में अमरावतीे कृषि मंडी में ंतुअर को अच्छे दाम मिलने से तुअर उत्पादक किसानों ने मंडी में बडे पैमाने पर तुअर बिक्री के लिए मंडी में लाना शुरू किया था. बीते शनिवार तक 7 हजार 200 रूपये प्रति क्विंटल तक तुअर को भाव मिला. लेकिन सोमवार से तुअर के भाव में अचानक कमी आयी है. अमरावती मंडी में 6 हजार 500 से 6 हजार 800 रूपये प्रति क्विंटल भाव मिलने से किसानों को 500 रूपयों से ज्यादा नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार की ओर से 6 हजार से 8 हजार रूपये तक तुअर को समर्थन मूल्य भाव देने की मांग किसानों ने की है.
यहां बता दें कि, हाल ही घडी में बाजार में तुअर की आवक बढ गयी है. अमरावती कृषि मंडी में रोजाना 5 हजार से 10 हजार क्विंटल तुअर की आवक हो रही है. बीते सप्ताह तुअर को 7 हजार 400 रूपये, वहीं शनिवार को 7 हजार 200 रूपये तक भाव मिला था. सोमवार को तुअर के भाव 500 से 600 रूपये तक कम हो गये. जिससे किसानों में मायूसी छा गयी है. शनिवार को अमरावती एपीएमसी में तुअर के भाव 6850 रूपये क्विंटल और आवक 6519 क्विंटल थी.

Related Articles

Back to top button