अमरावतीमुख्य समाचार

टमाटर के दामों में गिरावट

अब 70-80 रुपए किलो मिल रहे

* बाजार में आवक बढने से ग्राहकों को मिली राहत
अमरावती/दि.14 – विगत कई दिनों से टमाटर के दामों में मानो आग लगी हुई थी और सभी तरह की सब्जियों व सलाद मेें आवश्यक घटक रहने वाला टमाटर आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया था. लेकिन अब समूचे राज्य की बाजार समितियों मेें टमाटर की आवक बढने लगी है. जिसके चलते विगत 3-4 दिनों से फुटकर व थोक बाजार में टमाटर के दाम घटने शुरु हो गए है. इससे पहले थोक बाजार में टमाटर के दाम 125 से 200 रुपए के आसपास जा पहुंचे थे, जो अब लुढककर 70 से 85 रुपए के स्तर पर आ गए है. इसकी वजह से आम लोगों को कुी बडी राहत मिली है.
इस संदर्भ में स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति की थोक सब्जी विक्रेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में जून व जुलाई माह के दौरान प्रमुख तौर पर जुन्नर फसल मंडी के नारायणगांव उपबाजार में ही टमाटर की आवक हो रही थी. लेकिन अब पुणे व मुंबई की बाजार समितियों सहित नाशिक की पिंपलगांव बसवंत तथा कर्नाटक की बंगलुरु बाजार समिति में भी टमाटर की जमकर आवक हो रही है. जिसके चलते अब धीरे-धीरे टमाटर के दाम घटने शुरु हो गए है. जुलाई माह में 20 किलो टमाटर के क्रेट को औसत 2 हजार से 3 हजार रुपए के दामों पर यानि 100 से 150 रुपए किलो की दर पर बेचा जा रहा था. उस समय किसी भी सब्जी मंडी में रोजाना साढे 5 से 6 हजार क्रेट की आवक हो रही थी. जो अब बढकर 10 हजार क्रेट के आसपास पहुंच चुकी है. साथ ही अब सभी फसल मंडियां में टमाटर की आवक होने लगी है. जिसकी वजह से टमाटर के दाम नीचे लुढकने शुरु हो गए और विगत माह तक 125 से 200 रुपए प्रतिकिलो के दामों पर बिकने वाला टमाटर इस समय 70 से 85 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बिक रहा है. मंडी सूत्रों के मुताबिक आगामी दिनों में टमाटर की आवक में और भी अधिक इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. जिसके चलते टमाटर के दाम और भी नीचे लुढकेंगे. जिसके बाद टमाटर एक बार फिर आम लोगों की पहुंच में होगा तथा आम आदमी की थाली में दिखाई देने लगेगा.

Related Articles

Back to top button