शत-प्रतिशत रहा फॅलकॉन इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम
८७ प्रतिशत अंक लेकर अदिना पठान प्रथम

प्रतिनिधि/दि.१७ अमरावती – हाल ही में कक्षा १२ वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. अमरावती के फॉलकॉन इंटरनेशनल स्कूल व ज्यूनियर कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. अंग्रेजी माध्यम से पढनेवाले इस कालेज के कुल २४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी सफल रहे. जिसमें ८७ प्रतिशत अंक लेकर अदिना पठान प्रथम रही. इसी के साथ अफ्फान मालिक ने ८६ प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर महक फिरदौस, बुशरा नगरिया ये दोनों ने ८५ प्रतिशत अंक हासिल किये है. इसी तरह सय्यद अहरार उल हक ने ८४ प्रतिशत, राफे अहमद खान गौरी ने ८४ प्रतिशत, शिबान पटेल व मिफजल अहमद खान ने ८२ प्रतिशत, सालेहा शाज व साद अहमद ने ८१ प्रतिशत, मारिया फिरदौस व मिसबाह तबस्सुम ने ७८ प्रतिशत, मो. आफाक ७५ प्रतिशत, मो. अतिब व नमीर शेख ने ७४ प्रतिशत, अतहर अहमद ७२ प्रतिशत, मो. उजेर ७१ प्रतिशत, सैमुद्दीन व मो नोमान ने ७० प्रतिशत, सय्यद जमामुद्दीन ६८ प्रतिशत, फातेमा ६५ प्रतिशत, सय्यद नूर, साहिल नदीम व इफहाम मालिक ने ६० प्रतिशत अंक लेकर सफलता प्राप्त की. छात्रों की सफलता के लिए स्कुल के संचालक साजिद खान गौरी, मुख्याध्यापिका अनीसा खान गौरी सहित शिक्षकों ने प्रयास किये. सभी सफलता प्राप्त छात्रों का स्कुल की ओर से अभिनंदन किया गया.