अमरावती

फल्ली तेल 20 रुपए से हुआ सस्ता

गृहिणियों के किचन का बजट हुआ स्थिर

अमरावती/दि.4-सीमा भाग में घुसखोरी एवं अंतराष्ट्रीय संबंधों में तेढ़ निर्माण होने से चीन ने भारत से फल्ली दाना खरीदी पर बे्रक लगाया है. फल्ली दाने का निर्यात रुकने से नये वर्ष में फल्ली दाना तेल के दादम कम हुए हैं. फल्ली दाना, सोयाबीन तेल की कीमत कम होने से गृहिणियों में आनंद का वातावरण है. दीपावली में तेल की कीमतें काफी बढ़ी हुई थी.
एक व्यापारी का कहना है कि भारत से खाद्यतेल का चीन में बड़े पैमाने पर निर्यात होता है. मात्र इस बार चीन ने तेल का आयात बंद किया है. केंद्र सरकार ने आयात नियोजन में बदल किया है. दिवाली के बाद नये तेल बीजों का उत्पादन बढ़ा है. मांग कम होने से दादम और कम होने का अंदाज लगाया जा रहा है. वहीं गृहिणियों में खुशी का वातावरण दिखाई देने लगा है. गृहिणियों का कहना है कि दिवाली में तेल के दाम बढ़ने से त्यौहार कैसे मनाये, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ था. सस्त होने से दिलासा मिला है. वहीं तेल सस्ता होने से किचन का बजट भी थोड़ा स्थिर हुआ है.

फल्ली तेल 180 -200
अलसी 210
सोयाबीन 145-180
सरसो 220-280
फिलहाल दाम दिवाली के दाम
* इसलिए हुआ सस्ता
केंद्र सरकार ने खाद्य तेल आयात नियोजन बदला. निर्यात ककर भी कम किया. परिणामस्वरुप फल्ली दाना, सोयाबीन तेल की कीमत कम हुई. इसका खेतमाल पर विपरीत असर हुआ है.

Back to top button