अमरावती/दि. 30- डायल 112 कक्ष में पिछले माह 26 नवंबर को कॉल आई थी. जिसमें दावा किया गया था कि वाहन नंबर एमएच-46/5779 में गांजा और तलवार की तस्करी हो रही है. कॉलर ने स्वयं को पुलिस उपनिरीक्षक बताया था. सीएफएस क्रमांक 15720934 प्राप्त हुआ. जिससे गाडगेनगर सीआर ने संदिग्ध वाहन की जांच की. जांच में कुछ नहीं निकला. जिससे कॉलर के बारे में शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय को मिली.
* जांच में शरारत उजागर
डायल 112 के सुपरवाइजर सहायक निरीक्षक रितेश राउत ने जांच की. यह कॉल जानबूझकर शरारत के कारण करने की बात उजागर हुई. जिससे पुलिस और सामान्य नागरिकों को नाहक सताने का उद्देश्य भी सामने आया. शिकायतकर्ता और पुलिस को नाहक शारीरिक व मानसिक पीडा होने से कॉलर कृष्णाजी कलाने और उसके अज्ञात साथीदार के विरुद्ध धारा 170, 177 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि डायल 112 कक्ष नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया गया है. उसका दुुरुपयोग नहीं करने की अपील उन्होंने की.