अमरावती

गुड्डू इंगले पर दर्ज झूठा मामला रद्द किया जाए

पत्रवार्ता में आंबेडकरी सामाजिक संगठन ने उठाई मांग

अमरावती/दि.21 – स्थानीय शेगांव परिसर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज उर्फ गुड्डू इंगले के खिलाफ मनपा के प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग में कार्यरत उप अभियंता सुनील चौधरी व अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अजिंक्य घोगरे ने आपसी मिलीभगत कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. जिसे तत्काल प्रभाव से खारिज किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्बारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में उठाई गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में कहा गया कि, शेगांव परिसर में नगर वाचनालय, प्राथमिक शाला व सब्जी बाजार के लिए जगह आरक्षित है. जहां पर कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. जबकि नियमानुसार आरक्षण जगह पर यह लाभ नहीं दिया जा सकता. परंतु गरीब व जरुरतमंद परिवारों की स्थिति को देखते हुए सभी ने इस मामले की अनदेखी की. साथ ही गांव में रहने वाले अन्य गरीब परिवारों को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिलने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता मनोज उर्फ गुड्डू इंगले ने मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा तथा इस मांग को लेकर अनेकों बार उप अभियंता सुनील चौधरी से मुलाकात की. परंतु सुनील चौधरी ने टाल मटोल वाले जवाब देने के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में फंसा देने की धमकी दी. जिसके चलते मनोज इंगले ने जिलाधीश से मुलाकात करते हुए संबंधित आवेदन के पत्र सहित निवेदन सौंपा. जिस पर जिलाधीश ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया और अभियांत्रिकी लिपिक अजिंक्य घोगरे ने शाम 6.30 बजे के बाद शेगांव परिसर पहुंचकर जगह का मुआयना करना शुरु किया. जिस पर गुड्डू इंगले ने उन्हें दिन में कार्यालयीन कामकाज के समय आकर ठीक से मुआयना करने की सलाह दी. तो घुगरे ने उनके साथ हुज्जतबाजी करने के साथ ही उप अभियंता सुनील चौधरी के साथ मिलकर मनोज इंगले के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया और अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. अत: इस मामले की सघन जांच होनी चाहिए और मनोज इंगले के खिलाफ दर्ज मामला जल्द से जल्द खारिज किया जाना चाहिए. ऐसी मांग भी इस पत्रवार्ता के जरिए उठाई गई.

Back to top button