किसानों का नाम लेकर शराब बिक्री बढाने का निर्णय गलत
प्रा. शिल्पा चौधरी ने किया सरकारी नीति का निषेध
अमरावती/दि.28– राज्य की भाजपा प्रदेश महिला उपाध्यक्ष प्रा. शिल्पा चौधरी पाचघरे ने यहां जारी प्रेस में राज्य सरकार द्वारा किराणा दुकानों व सुपर मार्केट में वाईन की बिक्री शुरू करने के संदर्भ में लिये गये फैसले का निषेध किया है. साथ ही कहा है कि, महाविकास आघाडी सरकार ने हर बार अपने कामों से यह साबित किया है कि, यह जनभावना की कद्र करनेवाली सरकार नहीं है और इस बार भी राज्य सरकार ने जनता के हितों के खिलाफ फैसला लिया है. जिसके लिए सरकार द्वारा किसानों की आड ली गई है.
इस प्रेस विज्ञप्ती में प्रा. शिल्पा चौधरी पाचघरे ने कहा कि, एक तरफ तो राज्य सरकार द्वारा किसानोें को लेकर फ्रिक जताते हुए वाईन बिक्री का दायरा बढाने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हीं किसानों के बिजली कनेक्शन काट रही है. जाहीर सी बात है कि, कोविड काल में हुए नुकसान को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के मंत्री शराब बिक्री के लाईसेन्स देकर अपनी जेबें गर्म करेंगे. लेकिन इस स्वार्थी निर्णय की वजह से घर-घर तक शराब पहुंचेगी और कई लोगों के घर-परिवार बर्बाद होंगे. प्रा. शिल्पा चौधरी के मुताबिक पहले ही कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन की वजह से राज्य में बेरोजगारी का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है और युवाओं में निराशा व अवसाद की स्थिति बढ रही है. जिसके चलते कई युवाओं ने आत्महत्या भी की है. किंतु पूरा समय अपने घर में बैठे रहनेवाले मुख्यमंत्री को शायद इसका ऐहसास ही नहीं है और उनके इस निर्णय की वजह से कई युवा नशे की गर्त में जायेंगे और इसके गंभीर परिणाम पूरे समाज को भुगतने पडेंगे. अत: सरकार द्वारा अपने फैसले पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.