अमरावतीमुख्य समाचार

बेटी के अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करना पडा महंगा

सीसीटीवी फूटेज से हुआ मामले का खुलासा

अमरावती/दि.24- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने में आज उस समय हडकंप मच गया, जब बडनेरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी कि, वह किसी काम से अपनी पत्नी व बेटी के साथ गोंडबाबा मंदिर के पास आया था. जहां से मोटर साईकिल पर सवार होकर आये दो लोगों ने उसकी चार वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास किया. परंतु पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, इस व्यक्ति की बेटी का किसी ने भी अपहरण करने का प्रयास नहीं किया था. बल्कि जब इस व्यक्ति की पत्नी उसके पास बेटी को छोडकर बैंक में किसी काम से गई, तो यह व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर पास ही स्थित देशी दारू की दुकान में शराब पीने गया था और वहां से लौटने में हुई देरी के बारे में पूछे जाने पर इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेटी के अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी सुनाई और पत्नी के कहने पर शिकायत दर्ज कराने हेतु राजापेठ थाने भी पहुंच गया. किंतु ऐसा करना अब खुद उस व्यक्ति पर भारी पड गया. क्योंकि पुलिस को गुमराह करने के मामले में राजापेठ पुलिस इस व्यक्ति के खिलाफ ही धारा 211 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा निवासी प्रफुल्ल अरूणराव मरसकोल्हे (28, दाभा, बडनेरा) ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी कि, वह अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटी को साथ लेकर बचत गट के काम से गोंडबाबा मंदिर के पास गायत्री नगर स्थित बैंक में पहुंचा था. इस समय उसकी पत्नी बैंक में पैसे निकालने हेतु गई थी और वह अपनी बेटी को साथ लेेकर बाहर लघुशंका करने हेतु गया. जिस समय वह लघुशंका कर रहा था, तो अचानक ही पीछे से दो लोग दुपहिया वाहन पर आये और उसकी बेटी को अपने साथ लेकर भागने ही वाले थे कि, उसने तुरंत इसका विरोध करते हुए अपनी बेटी को उन दोनोें लोगों के चंगुल से छुडाया. जिसके चलते दोनों लोग उसकी बेटी को छोडकर भाग गये. इस शिकायत के प्राप्त होते ही राजापेठ पुलिस ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने हेतु अपने डीबी स्कॉड को घटनास्थल पर भेजा. जहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरोें के फूटेज खंगालने के साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई, तो पता चला कि, प्रफुल्ल मरसकोल्हे की बेटी के अपहरण का कोई प्रयास ही नहीं हुआ था, बल्कि प्रफुल्ल मरसकोल्हे अपनी बेटी को लेकर पास ही स्थित देशी दारू के दुकान के पास पहुंचा था. जहां पर उसने खुद अपनी बेटी को एक अंजान शख्स के पास सौंपा और फिर शराब पीने के लिए देशी दारू की दुकान में चला गया. शराब पीने के बाद वापिस लौटने पर प्रफुल्ल मरसकोल्हे ने उस अंजान व्यक्ति से अपनी बेटी वापिस ली और वह वहां से चला गया. परंतु इस चक्कर में प्रफुल्ल मरसकोल्हे को थोडा वक्त लग गया और जब वह अपनी पत्नी से बैंक जाकर दुबारा मिला, तो उसकी पत्नी ने उससे जानना चाहा कि, आखिर वह कहां रह गया था. ऐसे में प्रफुल्ल मरसकोल्हे ने अपनी पत्नी को एक मनगढंत कहानी सुना दी. जिस पर भरोसा करते हुए प्रफुल्ल की पत्नी ने उसे तुरंत पुलिस थाने चलकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी और मरता क्या न करता की तर्ज पर प्रफुल्ल मरसकोल्हे भी अपनी पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए राजापेठ थाने पहुंचा. जहां पर उसने बाकायदा अपनी शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन प्रारंभिक जांच में ही प्रफुल्ल मरसकोल्हे का झूठ पकडा गया. ऐसे में अब पुलिस ने प्रफुल्ल मरसकोल्हे के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है.

 

Related Articles

Back to top button