अमरावती

स्वास्थ्य कर्मियों की बूस्टर डोज को लेकर अनास्था

संक्रमण की रफ्तार कम होने के चलते टालमटोल

* अन्यों को फोन व मैसेज के जरिये डोज लगाने की सूचना
अमरावती/दि.7– कोविड वायरस के खिलाफ संघर्ष में सबसे आगे रहनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा कवच मिले, इस बात के मद्देनजर सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों सहित बुजुर्ग नागरिकों को विगत 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की शुरूआत की गई. लेकिन बीते 25 दिनों के दौरान 20 हजार 458 स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों में से केवल 3 हजार 815 ने ही बूस्टर डोज लगवाया है. जिसका साफ मतलब है कि, कोविड संक्रमण की रफ्तार के घटते ही खुद स्वास्थ्य सेवाओं में रहनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाने को लेकर टालमटोल की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सर्वसामान्य नागरिकों को दूसरा डोज लेने के बाद 9 माह का समय पूर्ण हो जाने पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा ही फोन तथा मैसेज के जरिये तीसरा बूस्टर डोज लगवाने हेतु सुचित किया जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती जिले में अब तक 85 फीसद नागरिकोें को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जा चुका है. वहीं टीकाकरण के प्रारंभिक चरण के दौरान वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगवा चुके हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्ग नागरिकों के लिए 10 जनवरी से तीसरा बूस्टर डोज लगाने की शुरूआत की गई. किंतु पाया जा रहा है कि, टीकाकरण को सफल बनाने का जिम्मा रखनेवाले स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ही इसे लेकर हद दर्जे की उदासिनता बरती जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु तमाम प्रयास किये जा रहे है. लेकिन खुद स्वास्थ्य प्रशासन में तीसरे डोज को लेकर टालमटोलवाली स्थिति देखी जा रही है.

* बूस्टर डोज के टीकाकरण की स्थिति
संवर्ग टीका लिया टीका नहीं लिया
स्वास्थ्य कर्मचार 3,815 16,643
फ्रंट लाईन वर्कर्स 3,471 36,586
वरिष्ठ नागरिक 9,498 2,35,681

* किस तहसील में लगे कितने बूस्टर डोज
अमरावती – 9,849
अचलपुर – 1,084
अंजनगांव – 490
भातकुली – 465
चांदूर बाजार – 494
चांदूर रेल्वे – 255
चिखलदरा – 120
दर्यापुर – 350
धामणगांव – 646
धारणी – 252
मोर्शी – 497
नांदगांव – 221
तिवसा – 326
वरूड – 1,211

जिले में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को विगत 10 जनवरी से बूस्टर डोज दिये जा रहे है. इसके संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये जा चुके है. वहीं इन कर्मचारियो के जरिये अन्य पात्र लाभार्थियों को भी कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button