अमरावतीमुख्य समाचार

हत्यारोपियों के परिजनों का कोर्ट परिसर में जमावडा

खुद सीपी रेड्डी ने गाडगे नगर थाने को दिया अलर्ट

* गाडगे नगर पुलिस ने भीड को किया तितर-बितर
* सभी 9 आरोपियों को कडी सुरक्षा के बीच भेजा गया जेल
अमरावती/दि.10 – विगत 3 अप्रैल की रात 12.30 बजे के आसपास स्थानीय रवि नगर परिसर के छत्रपति शिवाजी नगर चौक में ऋत्विक श्रीराम बालस्कर नामक युवक पर करीब 8-10 लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान ऋत्विक बालस्कर की मौत हो गई. इस मामले में शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर एक नाबालिग सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से 9 बालिग आरोपियों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां पर आरोपियों के परिजनों ने अच्छा खासा जमावडा लगाते हुए हंगामा मचाने का प्रयास किया. इस समय कोर्ट परिसर के पास से गुजर रहे सीपी रेड्डी ने इस भीड-भाड को देखते हुए तुरंत ही गाडगे नगर पुलिस को अलर्ट किया. जिसके बाद गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर भीड को तितर-बितर किया और सभी आरोपियों को कडी सुरक्षा के बीच पुलिस वैन के जरिए सेंट्रल जेल ले जाया गया.
बता दें कि, विगत 3 अप्रैल की रात ऋत्विक बालस्कर (22, इंद्रभवन थिएटर, अंबागेट) अपने मित्र गणेश महादेवराव कांचनपुरे (23, हनुमान नगर) के साथ एक बर्डथे पार्टी का काम निपटाकर घर वापिस आ रहा था. तभी टक्या दुबे ने उसे फोन करते हुए एक लडकी के मामले को लेकर गालीगलौच की ओर जान से मारने की धमकी दी, तो ऋत्विक ने तुरंत ही अभी डीजे (गोपाल नगर) को फोन करते हुए टक्या दुबे को समझाने के लिए कहा. लेकिन जिसके बाद टक्या दुबे व अभिजीत डीजे ने ऋत्विक बालस्कर को आपस में बातचीत करने के लिए रवि नगर स्थित छत्रपति शिवाजी चौक में बुलाया. जहां पर दोनों में अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर ऋत्विक बालस्कर पर हमला बोल दिया और टक्या दुबे ने ऋत्विक बालस्कर के कंधे, पेट व पीठ पर सपासप चाकू मारे. जिससे ऋत्विक बालस्कर बुरी तरह घायल हो गया. इस मामले में ऋत्विक के साथ मौजूद गणेश कंचनपुरे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने भादवि की धारा 143, 147, 148, 149, 307, 504 व 506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए महज तीन घंटे के भीतर अविनाश उर्फ टक्या घनश्याम दुबे (22, देशपांडे प्लॉट), अभिजीत उर्फ डीजे गजानन लोणकर (24, विजयपथ नगर), अजय गणेश वानखडे (22, चवरे नगर) व हिमांशू ज्ञानेश्वर मामदकर (19, शिवशक्ति नगर) सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था. वहीं इसके बाद रोहित शेलके (शिवाजी नगर), अनूज धावले (सरोज कालोनी), आदित्य भामटे (सरोज कालोनी), ऋत्विक तिरथकर (शिवशक्ति कालोनी) व दीप कपीले (भटवाडी) को भी गिरफ्तार किया गया. इसी बीच ऋत्विक बालस्कर की इलाज के दौरान मौत हो जाने के चलते इन सभी आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में धारा 302 जोडते हुए आरोपियों को हत्या के मामले में नामजद किया गया और सभी आरोपियों को अदालत के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया गया. साथ ही रिमांड की अवधि खत्म हो जाने पर इन आरोपियों को आज एक बार फिर स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां पर आरोपियों के परिजनों ने भारी जमावडा लगाने के साथ ही पुलिस के काम में व्यवधान डालने का प्रयास किया. इसी बीच अदालत ने इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया. जिसके चलते सभी आरोपियों को कडी सुरक्षा के बीच अमरावती सेंट्रल जेल रवाना कर दिया गया. वहीं कोर्ट परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बहाल की गई.

Back to top button