अमरावतीमहाराष्ट्र
बालाजी नगर के उद्यान में परिसर के परिवारों ने मनाई रंगपंचमी

अमरावती – शहर के राजापेठ स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर के पास बालाजी उद्यान में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपने समस्त परिवार के साथ बडे ही सोत्साह से रंगपंचमी का पर्व मनाया. दीपक मंत्री, बिल्डर गोपाल पनपालिया सहित अनेक व्यवसायी व प्रतिष्ठित नागरिक अपने परिवार के साथ इसमें शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को रंगबिरंगी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.