अमरावतीमहाराष्ट्र

इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल प्रस्तुत फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट

15 और 16 को 22 यार्ड्स में आयोजन

* डॉ. भूषण और डॉ. जागृति मुरके मुख्य संयोजक
* श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.13-स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल प्रस्तुत फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 व 16 फरवरी को 22 यार्ड्स में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन की शुरूआत 15 फरवरी को सुबह 9 बजे होंगी. इस आयोजन के मुख्य संयोजक इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भूषण मुरके और डॉ. जागृति मुरके, पूनमचंद शांतिलाल सराफ, आधुनिक फैंसी आभूषण के विक्रेता राजेश भंसाली और हर्ष भंसाली, एम्पायर स्टे के संचालक उमेश पनपालिया, स्वप्नयोग आर्ट्स के संचालक योगेश भट्टड़, 22 यार्ड्स के संचालक अमन विनोद जाजू है.
अपने आप में यह पहली बार अमरावती जिला माहेश्वरी का फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में हर टीम में 8 पुरुष व 3 महिला खिलाड़ी रहेंगे. प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें भाग ले रही है. जिसमें ए के ब्लास्टर्स के कप्तान मुकेश गट्टाणी, महेश मालानी, आशीष मालानी, सचिन राठी, भरत भट्टड़, संकल्प मालानी, डॉ. सारंग तापड़िया, हर्ष मलानी, राजेश मंत्री, माही चांडक, पूनम राठी, हर्षाली चांडक, माहेश्वरी मार्वल्स कें कप्तान डॉ. नवीन सोनी, निशांत सारडा, डॉ. मनमोहन सोनी, रोशन सारडा, व्यंकटेश हेड़ा, मिलन गांधी, अक्षित राठी, अनूप बूब, डॉ. विभूति बूब, दीपिका बजाज, अर्चना बंग, वेडनसडे 11 के कप्तान अमित मालाणी, अमित करवा, नीलेश साबू, सीताराम राठी, शुभम राठी, नीरज टवानी, संजू मुंधड़ा, अमित जाजू, श्वेता पनपालिया, प्रेरणा झंवर, मॉडर्न स्ट्राइकर के कप्तान गोकुल मोहता, पवन सोनी, हर्ष सोनी, माधव सोनी, प्रणव राठी, विराज भट्टड़, राम कलंत्री, हिमांशु जाजू, पूर्वा राठी, जया राठी, अस्मिता सोनी, सुपर 10 के कप्तान श्रीप्रकाश सोनी, केशव सोनी, प्रद्युम्न मालपानी, शशांक डागा, सीए तपेश मुंधड़ा, यश गांधी, कौशल साबू, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, रश्मी भट्टड़, डॉ. सुरभी सोनी, जय महेश वॉरियर्स टीम में कप्तान जयेश चांडक, चंद्रशेखर बजाज, अंकित भट्टड़, निशित राठी, नितिन सारडा, प्रथमेश हेडा, वरुण चांडक, निष्वेत मालानी, डॉ. अमिता राठी, जया बजाज, शारदा आदि का समावेश है.
माहेश्वरी रॉयल्स के कप्तान शशांक सिकची, प्रतीक हेड़ा, यशवर्धन डागा, पार्थ भट्टड़, अभिमन्यु राठी, अवि सिकची, मानव डागा, सुशील राठी, सेजल डागा, पायल राठी, हीलिंग हैंड्स के कप्तान डॉ आशीष भट्टड़, डॉ. गौरव भूतड़ा, डॉ. आनंद काकानी, डॉ. श्रीकांत अटल, डॉ. विपुल भट्टड़, प्रणिजा भूतड़ा, अनुराधा काकानी, अभिनीत काकानी, अनुराग मालानी, डॉ. नीलेश चांडक, डॉ. मानसी मुरके, रॉयल स्ट्राइकर्स के कप्तान शुभम लढ्ढा, भगवान मालानी, अवधेश लढ्ढा, पवन मुंदड़ा, संकल्प मालानी, तनिष लढ्ढा, शुभम मंत्री, श्रीराम राठी, निकिता मालानी, प्रतीक्षा सारडा, लायन यंगस्टर्स के कप्तान अखिल चांडक, तुषार तापड़िया, कौशल सोनी, अक्षय बजाज, आकाश लढ्ढा, पराग गांधी, मिथिलेश कलंत्री, शुभम मालानी, विधि नावंदर, स्नेहा, वृंदा झंवर, गिरिराज ग्लैडिएटर्स के कप्तान शुभम कलंत्री, अभिराज, डॉ निखिल सोनी, सूरज, मधुर जाजू, दीपेश झंवर, श्रीगोपाल भैय्या, जितेश दम्मानी, राधिका राठी, डॉ पलक बूब, आभा सोनी, रुद्रा इवेंट्स के कप्तान अभिषेक डागा, अभिषेक मंत्री, उमेश जाखोटिया, केशव राठी, प्रेम पनपालिया, राज पनपालिया, आकाश लढ्ढा, सीए कृष्णा गांधी, भक्ति चांडक, भाग्यश्री डागा, निधि राठी, समर्पण 11 के सीए अमित झंवर, गणेश मंत्री, शीतल राठी, यश भूतड़ा, नीलेश भूतड़ा, संकेत मोहता, आशीष लढ्ढा, विजय राठी, पूजा झंवर, शारदा झंवर, परतवाड़ा पावर हिटर्स के कप्तान वैभव बंग, रजत झंवर, घनश्याम मालू, कृष्णा चांडक, कुंज सिकची, मुकुल भूतड़ा, राहुल झंवर, प्रतीक राठी, भारती चांडक, वैष्णवी मालू, यशश्री चांडक, और धामणगांव साई ब्लास्टर्स के कप्तान अर्जुन भंडारी, आनंद राठी, प्रणव पनपलिया, चेतन राठी, स्वरूप राठी, वंश मूंधड़ा, यश भंडारी, गोविंद राठी, हर्षदा गांधी, महिमा मुंधडा, इशानी केला यह खिलाड़ी फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रहे है.
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने संपूर्ण माहेश्वरी समाज से इस आयोजन में आयोजित सभी मैचेस में अपनी उपस्थिति और टीमों का हौसला बढ़ाने हेतु आने का आह्वान किया है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, सचिव मोहित सारडा, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सोनी, अभिषेक कासट, सनत कालाणी और मंडल के सभी पदाधिकारी मेहनत कर रहे है.

Back to top button