अमरावती

परिवार मेरा तेरे भरोसे रुणिचा वाले

गुप्ता निवास पर दशमी को जम्मा जागरण

अमरावती- दि.6  कलयुग के साक्षात अवतारी द्वारकाधीश के अवतार श्री रामदेवबाबा के जन्म उत्सव निमित्त भादवा उत्सव मेला दूज से दशमी तक धूमधाम से मनाया जाता है बाबा की जीवन लीला जम्मा जागरण के स्वरूप बखान की जाती है. बाबा के जन्म से समाधि तक 24 वर्षों का गुणगान किया जाता है. श्री रामदेव बाबा के भादवा मेला के अंतर्गत समापन पर श्री रामदेवबाबा निवास बच्छराज प्लॉट में गुप्ता जी के निवास स्थान पर बाबा की दशमी के पावन दिन 5 सप्टेंबर 2022 को श्याम 6 बजे से जम्मा जागरण शुरू हुआ.
अमरावती निवासी सुप्रसिद्ध युवा जम्मा गायक जय जोशी व सहयोगी सुमित (बावरा) मुखारविंद से बाबा के जम्मे में जन्म उत्सव घोड़े का पर्चा पांच पीर को दिया पर्चा भैरव राक्षस का वध ब्यावला जैसे अनेक परचेय प्रस्तुत किए. सर्वप्रथम सागर महेशचंद्र गुप्ता ने सहपत्नी गणेशजी और रामदेव बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा की जोत जुलाई व जम्मा गायक जय जोशी ने अपनी सुमधुर वाणी में मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे सभा बीच में आ जाना, आओ बाबा पधारो बाबा आरती की गई, जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे नाचेंगे गाएंगे खुशियां मनाएंगे. जन्म के पश्चात ब्यावला में आज मेरे बाबा की शादी है. भजन पर भक्तगण थिरकते हुए नजर आए सुमित बावरा द्वारा श्याम बाबा के भजनों में परिवार मेरा तेरे भरोसे खाटू वाले भजन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम स्थल पर बाबा की सुंदर सी झांकी सजाई गई पूर्ण परिसर को गुब्बारों से सजाया गया. बाबा ने अपना पहला परचा माता मेणादे को दिया व आगे घोड़े का बखान करते हुए दर्जी को सबक सिखाने का विश्लेषण किया. बाबा के कपड़े के घोड़े का महत्व बताया गया. कार्यक्रम के दौरान गुप्ता परिवार द्वारा जम्मा गायक जय जोशी व सहयोगी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में उपमहापौर कुसुमताई साहू अनेक गणमान्यवरो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान श्री रामचरित सुंदरकांड मंडल बडनेरा द्वारा जमा गायक जय जोशी का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. करने वाले बाबा कराने वाले बाबा कार्यक्रम में सागर गुप्ता, कार्तिक व्यास, लकी पांडे, हस्तीमल टेलर, आसोपा, एड. गोपाल बजाज, प्रणय साहू, रामचंद गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, ऋषि गुप्ता, सचिन साहू, मोहन साहू, रौनक साहू, विनायक साहू, महिलाओं में श्रुति गुप्ता, मीना गुप्ता, दुर्गा साहू, मेघा साहू, प्रियंका गुप्ता, संगीता गुप्ता द्वारा सभी बाबा प्रेमी भक्त साची जोत के दर्शन का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button