अमरावती

आत्महत्या करने वाली महिला किसान के परिवार को मदद की प्रतीक्षा

कर्ज से तंग आकर दो माह पहले की थी आत्महत्या

अमरावती/दि.7 – नया अकोला की रहनेवाली अल्पभूधारक महिला किसान अलका चंद्रमणी इंगले ने फसल न होने व कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना को दो महीने बीत जाने के पश्चात भी उक्त महिला के परिवार को आर्थिक मदद शासन द्बारा नहीं मिल पायी है. इस महिला का परिवार आज भी शासकीय मदद की प्रतीक्षा में है.
कृषि को आर्थिक व्यवस्था का पाया समझा जाता है किंतु मौसम के मिजाज के चलते आसमानी, सुलतानी संकट की वजह से किसानों को हमेशा इस संकट से गुजरना होता है. खासकर अल्पभूधारक किसान इसकी चपेट में आ जाते है. नया अकोला के इंगले परिवार का उदर निर्वाह कृषि के भरोसे पर चलता था सवा एकड खेती उनके पास थी. किंतु सतत नापिकी के चलते पति चंद्रमणी इंगले हमेशा परेशान रहते थे.
जिसमें उनकी पत्नी अलका उन्हें हमेशा सांत्वना देती रहती थी और खेती की जवाबदारी उसने स्वयं उठा ली और दिन-रात खेतों में मेहनत करती थी. किंतु वह भी निराश हो गई और 13 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली. दो माह बीत जाने के पश्चात भी शासन द्बारा किसी प्रकार की आर्थिक सहायता उसके परिवार को नहीं मिली आज भी उसका परिवार आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा में है.

Back to top button