अमरावती

पिछले 3 साल में राज्य में साढे सात लाख महिलाओं की परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया

केवल 18 हजार पुरुषों की नसबंदी

अमरावती/दि.28- परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया पर जोर महिलाओं पर ही दिखाई देता है. पुरुष की आंकडेवारी नाममात्र दिखाई दे रही है. पिछले 3 साल में महिलाओं ने करीबन साढे सात लाख महिलाओं की परिवार कल्याण शस्त्रक्रिया हुई है. जबकि केवल 18 हजार पुरुषों की नसबंदी हुई है.
पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर महिला सभी क्षेत्र में काम कर रही है. लेकिन परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया की तरफ पुरुष इतनी गंभीरता से नहीं देखते यह आंकडेवारी से स्पष्ट हुआ है. राज्य में पिछले 3 साल में 7 लाख 62 हजार 90 महिलाओं ने परिवार कल्याण शस्त्रक्रिया की हैं. इस तुलना में केवल 17 हजार 900 पुरुषों ने नसबंदी की है. परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया महिलाओं ने ही करनी चाहिए, यह पहले से चली आ रही मानसिकता आज भी पुरुषों में कायम दिखाई देती है.
* ‘कॉपर-टी’ का आंकडा कितना?
वर्ष संख्या
2020-21 36,2000
2021-22 42,2460
2022-23 31,4700
* राज्य में 11 लाख महिलाओं ने कॉपर-टी लगाई
कॉपर-टी लगाने में महिलाओं की संख्या अधिक है यह बात आंकडेवारी से दिखाई देती है. पिछले 3 साल में राज्य में 10 लाख 99 हजार 160 महिलाओं ने कॉपर-टी बैठाई है.
* परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को किया जाता है सामने
परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया के लिए आज भी पुरुष यह महिलाओं को ही समाने करते हैं. अत्याधुनिक वैद्यकीय सुविधा के कारण पहले जैसी पेचिदा शस्त्रक्रिया नहीं रही है. इस कारण किसी भी तरह का भय न रखते हुए पुरुष भी शस्त्रक्रिया के लिए सामने आना चाहिए.
– डॉ. तुषार गायकवाड,
स्त्रीरोग तज्ञ

Related Articles

Back to top button