अमरावतीमुख्य समाचार

डफरीन के सामने भूख हडताल पर बैठा माहुलकर परिवार

कपडों की सफाई का बिल बकाया

अमरावती/ दि. 8-जिला स्त्री अस्पताल के कपडों की धुलाई और सफाई का बिल 17 माह से बकाया होने का आरोप लगाकर धीरज माहुलकर का परिवार आज से अस्पताल के सामने बगैर पंडाल लगाए भूख हडताल पर बैठ गया. अनशन करनेवालों में धीरज की पत्नी ज्योती और दोनों बेटियां सांची व कनक का भी समावेश है. धीरज ने आरोप लगाया कि 17 माह से वेतन बकाया है. उनका कहना रहा कि 2007 से वह अस्पताल में सेवा दे रहा है. कोरोना काल में भी उसने अपनी सेवा जारी रखी. बावजूद उसके लगभग डेढ वर्ष से बिल बाकी है. परिवार पर भूखमरी की नौबत आ गई है. इतने माह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. एक-एक कर घर के सभी जेवरात गिरवी रख दिए है. धीरज ने ठेकेदार से उसका बकाया वेतन दिलाने की मांग की ैउसके निवेदन की कॉपी विभागीय आयुक्त को भी भेजी है.

 

Back to top button