अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती शहर में फिर प्रसिध्द धनुर्धर आयेंगे

जिला स्टेडियम में तीसरी राष्ट्रीय रैकिंग धनुर्विद्या स्पर्धा 28 से

* महाराष्ट्र आर्चरी एसोसिएशन ने ली पत्रकार परिषद
अमरावती/ दि.25- अमरावती के जवाहरलाल नेहरु जिला स्टेडियम में आगामी मंगलवार 28 जून से 5 जुलाई तक तीसरी राष्ट्रीय रैकिंग धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह है कि, भारत के विश्वविजेता अर्जुन अवार्ड प्राप्त ओलम्पियन 32 वर्षीय पुुरुष व महिला खिलाडी, सिनियर व ज्युनियर, इसी तरह सब ज्युनियर, रिकवर और कंपाउंड दोनों प्रकार खेलेंगे. इस स्पर्धा के लिए अमरावती शहर में फिर प्रसिध्द धनुर्धर आयेंगे, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे ने दी.
पत्रकार परिषद में एड. देशपांडे के अलावा राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चांदूरकर, प्रफुल्ल डांगे, गणेश विश्वकर्मा, स्वप्नील भुयार, प्रवीण शर्मा, गिरीश कुकडे उपस्थित थे. एड. प्रशांत देशपांडे ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बताया कि, भारतीय धनुर्विद्या संगठना हर वर्ष पांच राष्ट्रीय रैकिंग धनुर्विद्या स्पर्धा का आयोजन एनटीपीसी के आर्थिक सहायता से देशभर में अलग-अलग राज्यों में करती है. इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य याने भारत के सर्वोत्कृष्ट्र अंतरराष्ट्रीय धनुर्धरों को स्पर्धा का अनुभव आये, विश्व के प्रमुख इस स्पर्धा में भारत का तिरंगा लहराए यहीं उद्देश्य है.
यह स्पर्धा अमरावती शहर के जवाहरलाल नेहरु जिला स्टेडियम के भव्य मेैदान में मंगलवार 28 जून से 22 जुलाई तक आयोजित की जा रही है. यह अमरावती शहर के लिए गौरव का क्षण रहेगा. देश के सर्वोत्कृष्ट खिलाडी अमरावती में आकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. इसमें पद्मश्री दिपीका कुमारी, विश्वविजेता, अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता अभिषेक शर्मा, विश्वविजेता रजत चव्हाण, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड विजेता सुरेखा, अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता अतानुदास, विश्वविजेता जयंत तालुकदास, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली प्रिया गुर्जर, परबीत कोैर, रिधु वर्षनी, महाराष्ट्र के मिहीर अपार (युथ वर्ल्ड चैम्पियनशीप मेडलिस्ट) अमरावती की मंजिरील अलोणे (युथ वर्ल्ड चैम्पियनशीप मेडलिस्ट), टोकियो ओलम्पिक में शामिल अमरावती के धनुर्धर प्रवीण जाधव ऐसे कई खिलाडी इस स्पर्धा में अपना प्रदर्शन करेंगे. इस स्पर्धा का आयोजन महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठना के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे और सचिव प्रमोद चांदुरकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.
* राष्ट्रीय रैकिंग महिला स्पर्धा
भारत की धनुर्विद्या संगठना देश की महिला खिलाडियों के लिए भी रैकिंग स्पर्धा आयोजित करती है. इस वर्ष यह स्पर्धा भी जवाहरलाल नेहरु जिला स्टेडियम में 7 व 8 जुलाई को आयोजित की गई है. ओलम्पिक में महिला व पुरुषों पदक अनुक्रमांक समान होता है, मगर महिला का कम समावेश होने के कारण हमारे पदक कम होते हेै. भारत सरकार के क्रीडा मंत्रालय के निर्देशानुसार महिला खिलाडियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से भारतीय धनुर्विद्या संगठना ने इस स्पर्धा का आयोजन किया है. शहर के सभी खिलाडी और क्रीडा प्रेमी 28 जुलाई से 8 जुलाई तक रोजाना सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इस स्पर्धा में उपस्थित रहने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button