अमरावतीमहाराष्ट्र

गोडे कॉलेज में विख्यात बॉलीवुड गायक अमित मिश्रा की संगीत संध्या 4 को

सांस्कृतिक कार्यक्रम रिदम-2025 के तहत आयोजन

अमरावती/दि.28– शैक्षणिक संशोधन और वैद्यकीय क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहने वाले डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी रिसर्च द्वारा आगामी 4 मार्च को संगीत का लुफ्त उठाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्ण अवसर उपलब्ध हुआ है. डॉ. राजेंद्र गोडे शैक्षणिक परिसर की तरफ से भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया है. इस आकर्षक कार्यक्रम में विख्यात गायक अमित मिश्रा अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज से उपस्थित विद्यार्थी व श्रोताओं को अविस्मरणीय अनुभव देने वाले है.
इस कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र गोड एजुकेशनल कैम्पस के अध्यक्ष योगेन्द्र गोडे, संस्था सचिव तन्वी गोडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. योगेश गोडे, संस्थान की उपाध्यक्ष सोनालीताई गोडे, कोषाध्यक्ष उषाताई गोडे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेगी. इस संगीत समारोह का आयोजन संस्था के डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च के प्राचार्य डॉ. सागर जीरापुरे व सांस्कृतिक समिति व डॉ. राजेंद्र गोडे शैक्षणिक परिसर के सभी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. विद्यार्थियों में सांस्कृतिक ज्ञान बढाना, संगीत और कला का महत्व समझाना तथा उन्हें आनंददायी वातावरण में संगीतमय आनंद देने का इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. अमित मिश्रा बॉलीवुड के विख्यात पार्श्वगायक है. उन्होंने अनेक हिट गीत दिये है. बॉलीवुड के लोकप्रिय ‘ए दिल मुश्किल’ और ‘बुल्लैया’ गीत के कारण बॉलीवुड में उन्होंने अपना एक अलग स्थान निर्माण किया है. उनकी उर्जावान और मनमोहन आवाज संगीत प्रेमियों को पागल कर देती है. इस कार्यक्रम में वे अपने कुछ लोकप्रिय गीत सहित नये और विशेष प्रस्तुतिकरण करेंगे. इस कार्यक्रम के कारण अमरावती के विद्यार्थी और संगीत प्रेमियों में उत्साह का वातावरण निर्माण हो गया है. विद्यार्थी, शिक्षक कर्मचारी और स्थानीय नागरिक इस महफिल का उत्सुकता से इंतजार कर रहे है. कॉलेज प्रशासन ने सभी संगीत प्रेमियों को इस कार्यक्रम का आनंद लेने का आवाहन किया है. कार्यक्रम की अधिक जानकारी व स्पॉन्सरशिप के लिए कार्यक्रम के संयोजक प्रा. अभिजीत शहाडे से 8888137777 नंबर पर संपर्क करने कहा गया है.

 

Back to top button