सीए ब्रांच में कल प्रसिद्ध सीए धाकरकास करेंगे मार्गदर्शन

अमरावती- दि.10 कल अमरावती सीए ब्रांच पर प्रसिद्ध सीए भानुदास धाकरकास का आगमन. उनका यह दौरा सीए मेंबर एवं सीए स्टूडेंट्स के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श करने के लिए रखा गया है. अमरावती सीए ब्रांच के चेयरपर्सन पवन जाजू ने बताया कि यह कार्यक्रम सीए भवन में दोपहर 3 से 4 बजे तक रखा गया है और मुख्य बात यह है कि, यह कार्यक्रम निशुल्क रहेगा. उन्होंने सभी सीए मेंबर एवं स्टूडेंट से आव्हान किया है कि, यह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर, कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की इच्छा जाहिर की है.
आपको बता दे कि, मुख्य प्रवक्ता सीए भानुदासजी धाकरकास पेशे से सीए है (स्वर्ण पदक विजेता). उन्होंने अपने अंतर्निहित राष्ट्रीय आग्रह से प्रेरित होकर, वर्ष 1985 में पूर्ण टाइमर के रूप में विवेकानंद केंद्र में शामिल हुए. उन्होंने प्रशिक्षण के तुरंत बाद उन्हें 7 वर्ष के लिए उत्तर पूर्व में तैनात किया गया था. उन्होंने वीकेवी स्कूलों और अन्य इकाइयों के लिए लेखांकन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया. वर्ष 1992 से वर्ष 2000 तक अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के रूप में जिम्मेदारी। वर्ष 2001 से अखिल भारतीय महासचिव, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी से जुड़े हैं जिन्का मुख्यालय कन्याकुमारी में हैं. यह कार्यक्रम के लिए अमरावती सीए ब्रांच के प्रबंध समिति के सदस्य ब्रांच चेयरपर्सन सीए पवन जाजू,वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा, ब्रांच के सदस्यों सीए दिव्या त्रिकोटी और सीए साकेत मेहता उपस्थित रहेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. आप सभी से नम्र निवेदन है कि कार्यक्रम में बद चढ़कर हिस्सा ले.