अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नहीं रहे प्रसिध्द चिकित्सक अरूण हरवानी

पूरे शहर में शोक, परसों सोमवार की सुबह 9 बजे अंतिम संस्कार

अमरावती/ दि.9- शहर के सुप्रसिध्द चिकित्सक डॉ. अरूण ठाकुरदास हरवानी (62) का आज सबेरे तीव्र हृदयाघात से निधन हो गया. जिसके बाद सामाजिक, चिकित्सा और विविध क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया. डॉ. हरवानी अपने पीछे माता-पिता ठाकुरदास, शीला देवी, दो भाई महेश, अनूप, तीन बहनें, पत्नी डॉ. शालिनी, दो पुत्रियां डॉ. निशि, निधि और पुत्र कनिष्क सहित अपने चहेतों का बडा परिवार छोड गये हैं. अपनी विनम्रता एवं चिकित्सा में तत्परता के कारण कई लोगों को प्रशंसक बना गये डॉ. हरवानी का अंतिम संस्कार सोमवार 11 मार्च को सुबह 9 बजे शंकरनगर मोक्षधाम पर किया जायेगा.
* साइकिलींग करते आया अटैक
मित्र परिवार और पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लगभग 6 माह पहले डॉ. हरवानी की एन्जीओप्लास्टी हुई थी. फिर भी वे नित्य 10-12 किमी साइकिल चलाते थे. वे सबेरे 7 बजे साइकिलींग के लिए गये थे. विलासनगर क्षेत्र में जा रहे थे तब उन्हें तीव्र अटैक आया और वे गिर गये.
* पेशंट ने पहचाना चिकित्सक को
डॉ. साहब के गिरते ही वहां से जा रहे लोग एकत्र हो गये. बताते हैं कि डॉ. हरवानी के ही किसी पुराने मरीज ने उन्हें देखते ही पहचान लिया और बचाने की दौडधूप शुरू की. आनन-फानन में डॉ. हरवानी को वॉलकट कंपाउंड स्थित झेनिथ अस्पताल लाया गया. तब तक शहर में उनके इस प्रकार गिर जाने के बारे में काफी लोगों को खबर हो गई थी. लोग बाग झेनिथ अस्पताल की ओर दौड पडे.
* बचाने के भरसक प्रयास
डॉ. हरवानी को तीव्र हृदयाघात हुआ था. अत: झेनिथ अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने के लिए भगीरथ प्रयत्न किए. उनकी दिल की पंपिंग की गई. फेफडों में हवा पहुंचाने के लिए प्रयास किया गया. पेसमेकर लगाने का प्रयत्न हुआ. किंतु सभी कोशिशें नाकाम रही और अंबानगरी ने एक सेवाभावी, तत्पर चिकित्सक गंवा दिया.
* शहर में शोक, पहुंचे गणमान्य
डॉ. हरवानी के निधन का समाचार सोशल मीडिया पर सुबह आ गया. जिसके बाद पहले लोग झेनिथ अस्पताल उपरांत राजापेठ के दरोगा प्लॉट हरवानी नगर स्थित निवास पर पहुंचे. उनके अंतिम दर्शन का तांता लगा था. वहीं हरवानी परिवार को ढांढस बंधाने के लिए भी गणमान्य सहित आम लोग पहुंचे थे. उनमें पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, बलदेव बजाज, शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज , एड. वासुदेव नवलानी, रोशनलाल हबलानी, अनिल छतवानी, घनश्याम पिंजानी, पुरूषोत्तम हरवानी, विजय हरवानी, शेखर वर्मा, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अरोरा, डॅा. अनिल हरवानी, मुकेश हरवानी, अशोककुमार हरवानी, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. रामावतार सोनी, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. अजय डफले, डॉ. ओजी मूंधडा, डॉ. अनिल धामोरीकर, डॉ. सावदेकर, डॉ. अडवाणी, डॉ. अनिल रोहणकर और व्यापारी क्षेत्र के कई गणमान्य का समावेश रहा. डॉ. अरूण हरवानी की तीनों संतानें अमेरिका से अमरावती के लिए रवाना हो चुकी है. कल देर रात तक उनके यहां पहुंचने उपरांत सोमवार सबेरे अमरावती में हजारों मरीजों के सफल, सही उपचार करनेवाले चिकित्सक को अंतिम विदाई दी जायेगी.

 

Related Articles

Back to top button