अमरावतीमहाराष्ट्र

संगीत साधना कराओके क्लब को मशहूर गीतकार तनवीर गाजी की भेंट

अमरावती /दि.14– हाल ही में मशहूर गीतकार तनवीर गाजी ने अमरावती संगीत जगत के प्रसिद्ध संगीत साधना कराओके क्लब को सदिच्छा भेंट दी. इस समय तनवीर गाजी का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर क्लब के संचालक चंद्रकांत पोपट, प्रकाश तवानी और सुरेश वसानी ने सत्कार किया. इसी तरह अनिक अहमद का भी पुष्पगुच्छ और दुपट्टा देकर सत्कार किया. तनवीर को रघुवीर की सुप्रसिद्ध साभांरवड़ी और मिठाई भेट दी गई. तनवीर गाजी बेहतरीन फनकार के रुप में जाने जाते है. बॉलीवुड में सदी के महानायक अभिताभ बच्चन ने जिनके शब्दों को अपनी आवाज दी है. ऐसे बॉलीवुड गीतकार, कवि, लेखक तनवीर गाजी ने, ने अपने जीवन में कई फिल्मों के गीत लिखे हैं. उनकी कविताओं को फिल्मों में स्थान देकर उसके अनुसार फिल्मांकन भी किया गया है. ऐसे फनकार ने अब तक साल 2016 में आई फिल्म ’पिंक’, साल 2018 में आई ’अक्टूबर’, हेट स्टोरी-2 जैसी फिल्मों के गीत लिखे हैं. ये साली आशिकी, ए कोड ऑफ सेक्रेसी, एक था हीरो जैसे उनके अलबम भी प्रचलित हैं. हाल ही में उन्होंने ’कड़क सिंह’ के लिए गीत लिखे हैं. अपने कलम की बदोलत बॉलीवुड में कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड गीतकार तनवीर जी मूल अमरावती शहर के है. इस अवसर पर सुरेशभाई वसाणी, मोनिका वाकडे, अभिजीत जैन, राधेश्याम चंदेले,राजू हिरुलकर, हरीशभाई तन्ना, आकाश वसाणी, उमंग वसाणी, लक्ष वसाणी, श्रद्धा वसाणी, रेखा तन्ना, निधि वसाणी आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button