18 को ख्यातनाम रेकी विशेषज्ञ राज दीदी परतवाडा में
जीएम लॉन में होगा मार्गदर्शन सत्र
परतवाडा/ दि.13 – आगामी 18 जनवरी को परतवाडा में अंजनगांव मार्ग स्थित जीएम लॉन में नारायण रेकी सत्संग परिवार (परतवाडा) व्दारा नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका तथा उसई रेकी व करुणा रेकी की ग्रैंडमास्टर श्रीमती राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) का मार्गदर्शन सत्र व सत्संग आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु राज दीदी का 18 जनवरी को परतवाडा में आगमन होने जा रहा है. जिसके चलते परतवाडा के नारायण रेकी सत्संग परिवार से जुडे सभी लोगों में अभी से उमंग व उत्साह का माहौल है.
बता दे कि, राज दीदी के रुप में विख्यात श्रीमती राजेश्वरी मोदी के महाराष्ट्र सहित समूचे देश में लाखों फालोअर है और वे आपाधापी व दौडभाग भरी जिंदगी एवं अस्तव्यस्त हो चली दिनचर्या को संतुलित करते हुए जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने हेतु मार्गदर्शन करती है. साथ ही इसके लिए बेहद आसान तरीके बताती है. उनके व्दारा बताये गए तरीकों पर अमल करते हुए आज तक कई लोगों ने अपने जीवन को आसान व सरल बनाने में सफलता प्राप्त की है. ऐसे में उनका प्रत्यक्ष सानिध्य प्राप्त करने हेतु नारायण रेकी सत्संग परिवार की परतवाडा शाखा व्दारा उन्हें परतवाडा आने हेतु आमंत्रित किया गया है और इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए राज दीदी का आगामी 18 जनवरी को परतवाडा में आगमन होने जा रहा है. जिससे परतवाडा में रहने वाले नारायण रेकी सत्संग परिवार के सदस्यों ने हर्ष व उत्साह का माहौल है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए नारायण रेकी सत्संग परिवार (परतवाडा) की सोनाली दुर्गाशंकर अग्रवाल, राखी अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, स्मिता सराफ, अरुणा अग्रवाल, ज्योती अग्रवाल, ज्योती केजडीवाल, पुष्पा अग्रवाल व सीमा अग्रवाल सहित परिवार के सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों से इस आयोजन में उपस्थित होकर पॉजिटीविटी से भरे प्रेरक विचारों का लाभ लेने का आह्वान किया है.