अमरावतीमहाराष्ट्र

सुप्रसिध्द गायक हरिहरण ने दी गुरूकुंज आश्रम को भेंट

राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज की समाधि के किए दर्शन

तिवसा/दि.31-संपूर्ण विश्व को मानवता का संदेश देनेवाले राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के गुरूकुंज आश्रम स्थित प्रार्थना मंदिर व महासमाधि स्थल को सुप्रसिध्द गायक पद्मश्री हरिहरण ने भेंट दी और महासमाधिस्थल के दर्शन किए . पिछले दो दिनों से वे अमरावती शहर में कार्यक्रम के दौरान आए हुए थे. जिसमें उन्होंने कल दोपहर 1 बजे नागपुर की ओर प्रस्थान करते समय गुरूकुंज आश्रम को भेंट दी और राष्ट्रसंत की महासमाधि स्थल के दर्शन किए.
इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री गुरूदेव सेवामंडल की ओर से संस्थान के महासचिव जनार्दन मोथे ने उनका शाल श्रीफल व ग्राम गीता भेंट कर स्वागत किया. सुप्रसिध्द गायक हरिहरण के आश्रम में आगमन की खबर पहुंचते ही उनके चाहनेवालों की भीड उनकी एक झलक पाने महासमाधि स्थल पर उमडी. इस समय पं. अतुलकुमार उपाध्ये, तेजस उपाध्ये, डॉ. राजाराम बोथे, संजय देशमुख, अमोल बांबल, अरविंद राठोड, किशोर अगडे, जय चव्हाण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.
राष्ट्रसंत के कार्य विश्व के लिए प्रेरणादायक
सुप्रसिध्द गायक पदमश्री हरिहर ने नागपुर जाते समय गुरूकुंज आश्रम को भेंट दी और राष्ट्रसंत की महासमाधि स्थल के दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रसंत के कार्य विश्व के लिए प्रेरणादायक है. गुरूकुंज आश्रम में आज आकर मैं धन्य हो गया हूॅ.

Related Articles

Back to top button