विख्यात गायक माहीर कलावटे का ‘श्याम से अरदास’ कल
धामणगांव रेलवे के श्रीरामचंद्र हनुमान उत्सव मंडल का आयोजन
अमरावती/दि. 14 – चांदुर रेलवे के विख्यात गायक माहीर दीपक कलावटे की रविवार 15 अगस्त को ‘श्याम से अरदास’ भजनसंध्या का कार्यक्रम धामणगांव रेलवे के कॉटन मार्केट चौक स्थित श्रीरामचंद्र हनुमान गणेशोत्सव मंडल द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से जारी है.
गायक माहीर कलावटे चांदुर रेलवे के मारवाडीपुरा निवासी है और अमरावती शहर के पीआर पोटे कॉलेज में अभियांत्रिकी की वह शिक्षा ले रहे है. 8 वर्ष की आयु से माहीर ने भजन करना शुरु किया है. उनके पिता ज्योतिषाचार्य पंडित है. माहीर को बचपन से ही भजन गायकी का शौक रहने से उसने 8 वर्ष की आयु में अपने छोटे भाई, दो छोटी बहने और परिसर के 7-8 बालकों के साथ भजन मंडल तैयार किया और आसपास गणेश मंडल, दुर्गोत्सव व अन्य धार्मिक कार्यक्रमो में वह अपने इन नन्हें बाल कलाकारों के साथ भजन-कीर्तन करने जाने लगे. धीरे-धीरे इन बाल कलाकारों के भजन मंडल की चर्चा सभी तरफ होने लगी और उन्हें अनेक स्थानों पर बुलाया जाने लगा. ‘श्याम से अरदास’ कार्यक्रम उनका काफी चर्चित रहा है. धामणगांव रेलवे के श्रीरामचंद्र हनुमान गणेश उत्सव मंडल ने रविवार 15 सितंबर की शाम 6 बजे कॉटन मार्केट चौक के राम मंदिर में माहीर कलावटे की मधुरवाणी में भजनसंध्या का आयोजन किया है. आयोजको ने इस कार्यक्रम में बडी संख्या में भक्तगणों को उपस्थित रहने का आवाहन किया है.