अमरावती

शानदार रही विद्यापीठ की तिरंगा रेली

अमरावती- /दि.16 आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग तथा उच्च शिक्षा सहसंचालक कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विगत 13 अगस्त को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बडी संख्या में शामिल हुए थे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरनेवाली इस तिरंगा रैली के जरिये नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आवाहन किया गया और इस रैली ने नागरिकों के उत्साह को बढाने का काम किया. पंचवटी चौक स्थित श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के मैदान से इस रैली का प्रारंभ हुआ था. जिसे कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पश्चात यह रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते हुए दुबारा शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांग में पहुंची. जहां पर इस रैली का समारोह पूर्वक समापन किया गया. इस रैली में महिला महाविद्यालय की छात्राओं के ढोल पथक ने विशेष रूप से सहभागी होते हुए सभी उपस्थितों में देश भक्ति का भाव जगाया. इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, व्यवस्थापन परिषद सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, डॉ. दिपाली मालखेडे, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग संचालक डॉ. राजेश बुरंगे आदि ने ढोल पथक में छात्र-छात्राओं के साथ सहभाग लेते हुए उनका उत्साह बढाया.
इस आयोजन में सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के रसायनशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. दिपाली मालखेडे, उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालक डॉ. केशव तुपे समेत विविध महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. प्रज्ञा येनकर, डॉ. रामेश्वर भिसे, डॉ. स्मिता देशमुख, डॉ. वर्षा देशमुख, डॉ. अविनाश मोहरील, डॉ. राजेश चंदनपाट, डॉ. दिपक धोटे, डॉ. व्ही. एल. भांगडिया, डॉ. जी. एस. वैराले, डॉ. आराधना वैद्य, डॉ. लिना कांडलकर, डॉ. एस. एम. खेरडे, डॉ. डी. टी. इंगोले, विद्यापीठ परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील, रासेयो संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, मानव्य विज्ञान विद्याशाखा की अधिष्ठाता डॉ. मोना चिमोटे, क्रीडा व शारीरिक शिक्षा मंडल के संचालक डॉ. अविनाश असनारे, एचआरडीसी के संचालक डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजीव बोरकर, कार्यकारी अभियंता शशीकांत रोडे, जनसंंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर, उपअभियंता राजेश एडले, उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे, डॉ. डी. आर. चव्हाण, विक्रांत मालवीय, सहायक कुलसचिव विरेंद्र निमजे सहित विद्यापीठ के शैक्षणिक विभाग प्रमुख, विविध प्राधिकरणों के सदस्य, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, महाविद्यालय व विद्यापीठ के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या मेें उपस्थित थे.
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई इस रैली में पी. आर. पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय, ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय, भारतीय महाविद्यालय, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय, प्रो. राम मेघे अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय, डॉ. पंजाबराब देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व रूग्णालय, रेड रिबन क्लब, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, श्री शिवाजी कला, वाणिज्य महाविद्यालय, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, तक्षशिला महाविद्यालय, समाजकार्य महाविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, विद्याभारती महाविद्यालय, हव्याप्रमं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधी महाविद्यालय, श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय (नांदगांव पेठ), नारायणराव राणा महाविद्यालय (बडनेरा), शासकीय फार्मसी महाविद्यालय आदी महाविद्यालयोें के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक, एन.सी.सी. पथक और विद्यापीठ पदव्युत्तर शैक्षणिक विभाग के तीन हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं सहभागी हुए थ

Related Articles

Back to top button