फरहा नाज कय्युम शाह का सत्कार

वलगांव-दि.29 आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत सामाजिक एकता व विकास परिषद द्वारा कक्षा 10 वीं की परीक्षा में शाला एंव गांव स्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त करनेवाली फरहा नाज कय्युम शाह नामक छात्रा का उसके निवास स्थान पर स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष संजय वाघुले तथा पदाधिकारी मामासाहब निर्मल, शेख नवाब कुरेशी, राजेेंद्र जोशी, प्रकाश बनारसे, अहमद कुरेशी व कय्युम शाह आदि उपस्थित थे.