अमरावती

फरार फन्ट्या को पुलिस ने दबोचा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – लुटपाट कर फरार हुए आरोपी फन्ट्या को ग्रामी अपराध शाखा पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम मोर्शी उपविभागीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय पुलिस को खबर मिली कि वरुड निवासी फरार आरोपी फन्ट्या उर्फ दीपक कावनपुरे बेेनोडा बस स्टॉप की पानटपरी पर खड़ा है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाकर फन्ट्या को धर दबोचा और उसे वरुड पुलिस के हवाले किया.
बता दें कि फन्ट्या पर 392, 506 के वरुड पुलिस थाने में अपराध दर्ज था. 26 अगस्त को फन्ट्या के खिलाफ दिलीप खेरडे ने जबरन लुटपाट की शिकायत दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद से फन्ट्या फरार था. फन्ट्या शातिर बदमाश होने के साथ-साथ ही शहर में दहशत भी थी. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर,दीपक उईके,दीपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे ने की.

Related Articles

Back to top button