अमरावती

घारड पर गोली चलाने के मामले में फरार आरोपी फरदीन गिरफ्तार

वरुड/ दि.19 – शिवसेना के उपजिला प्रमुख योगेश घारड पर बंदूक से गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास के बाद फरार आरोपी फरदीन को वरुड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने 23 मई के बाद पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
वरुड शहर के मुलताई चौक परिसर में 23 अप्रैल को शिवसेना के उपजिला प्रमुख योगेश घारड पर गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया था. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें से दो मुख्य आरोपी बीते 25 दिनों से फरार थे. फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे, ऐसी मांग को लेकर शिवसेैनिकों ने पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौगावकर को ज्ञापन भी सौंपा था. कल बुधवार 18 मई को इस हमले में फरार आरोपी फरदीन को वरुड के अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button