अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त अनिल कडू के सम्मान में विदाई समारोह

मोर्शी/दि.7-महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संघटना शाखा मोर्शी द्वारा आयोजित एक भावुक और ऐतिहासिक विदाई समारोह में अनिल कडु उर्फ अन्ना कडु को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान के लिए ख्यात अन्ना कडु को उनकी निष्ठा, मेहनत और समर्पण के लिए याद किया गया. उनके सम्मान में फूलों से सजे आयोजन ने सभी को भावुक कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीम उल्लाह पठान (अध्यक्ष शाखा मोर्शी) ने की. इस अवसर पर मो. कलीम मो. शब्बीर की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस आयोजन को एक यादगार पल में बदल दिया. कार्यक्रम में प्रवीन बिजवे और घोंगड़े जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा दिया.
अलीम उल्लाह पठान ने अपने शब्दों में कहा कि, अन्ना, आप केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि शिक्षा के मार्गदर्शक और प्रेरणा थे. आपने छात्रों के जीवन को संवारा और शिक्षा के माध्यम से समाज को रौशन किया. प्रवीन बिजवे ने भावुक होकर कहा कि, अन्ना, आपने शिक्षा को एक मिशन समझकर पूरी लगन से कार्य किया. आप सेवा से रिटायर हुए हैं, लेकिन हमारे दिलों से कभी नहीं. आपकी सलाह और मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. अन्ना कडु ने शिक्षा के माध्यम से छात्रों को न केवल पढ़ाई बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों का पाठ पढ़ाया. उनकी सेवा और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहेगा. इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों और शिक्षकों ने अन्ना को शुभकामनाएं दीं और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज के लिए सक्रिय रहने की कामना की.

Back to top button