अमरावतीमहाराष्ट्र

दसवी व बारवी के विद्यार्थीयो को दि बिदाई

गिरीजन विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय का आयोजन

चिखलदरा-स्थानिय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित गिरीजन विद्यालय व कला तथा विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय व्दारा कक्षा दसवी व बारवी के विद्यार्थियो के लिए कक्षा 9 व 11 के सभी शिक्षकों की और से बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित संदिप सावरकर ने विद्यार्थीयो का मार्गदर्शन किया. वही विद्यालय के प्रभारी मुख्याध्यापक मोहन चव्हान ने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक मंडल अमरावती व्दारा दि गई सुचनाओं कि जानकारी दि. और विद्यार्थींयों को परिक्षा कॉफी मुक्त वातावरण में संपन्न होगी ऐसा कहा कार्याक्रम की अध्यक्षता जिला बॅक शाखा व्यवस्थापक अजय वर्मा ने कि तथा प्रमुख अतिथी के रूप में सिपना महाविद्यालय के प्रा.डुडुल अपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन माधुरी तायडे ने किया व आभार गौरी येवले ने माना.कार्यक्रम को सफल बनाने कक्षा 9 वी , 11 वी के विद्यार्थीओं सहित कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक श्रीकांत वानखडे, अजय सोलंके, सुनिल चव्हान, गणेश दांडगे, तुषार चरोडे, प्रा. हेमंत बक्षी, विनोद अभ्यंकर ने प्रयास किया.

Back to top button