अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल में दसवीं के छात्रों को दी विदाई

अमरावती/दि.19-आदर्श हाईस्कूल में 15 फरवरी को कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए हाल ही में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में छात्रों ने अपने शालेय जीवन के अविस्मरणीय पलों का यादें सहजते हुए भावनाएं व्यक्त की. इस भावपूर्ण विदाई समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षाधिकारी डी. आर. देशमुख ने की. इस अवसर पर मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यालय के शाला निरीक्षक व्ही. डब्लू.गावंडे, पूर्व मुख्याध्यापक हिरुलकर, मुख्याध्यापक एम.आर.देशमुख, पर्यवेक्षिका बांबल, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, परीक्षा प्रमुख पी.एम.काले, शिक्षकेतर प्रतिनिधी प्रदीप भारसाकले, तथा दसवीं की कक्षाध्यापिका अकर्ते, बायस्कर, रेचे, भागवत, भोंडे, उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. पंजाबराव देशमुख और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पूजन से हुई. कार्यक्रम दौरान छात्रों ने स्कूल के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. इसके पश्चात परीक्षा प्रमुख पी.एम.काले ने अपने मार्गदर्शन में परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी. शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले ने छात्रों से संवाद किया तथा बांबल मैडम ने अपना मनोगत व्यक्त किया. मुख्याध्यापक देशमुख ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन कर छात्रों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में सीाी शिक्षक बुंदेले, ढोकणे, शेलके, होले, इसल, इंगले, एस.बी.ठाकरे, घटाले, स्वाति देशमुख का सहयोग मिला. कार्यक्रम का संचालन क्षितिजा सवाई ने किया. आभार नयन खरबलकर ने माना.

Back to top button