अमरावतीमहाराष्ट्र

8वीं के विद्यार्थियों को दी गई बिदाई

पूर्णा नगर/दि.12– पिछले दिनों जिप उर्दू शाला पूर्णा नगर में कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों का बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष अब्दुल अलीम ने की इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में रशिदा बाजी, साबीर भाई, नौशाद भाई, बिराम भाई आदि उपस्थित थे. शाला की मुख्याध्यापिका नगमा बाजी व शिक्षक नवेद इक्बाल, नूरजहाँ बाजी, शबाना बाजी नाजिया बाजी, नाजनी बाजी उपस्थित थे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम का संचालन नाजनीन बाजी ने किया व आभार नवेद इक्बाल ने माना.

 

Back to top button