अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त पीएसआई और एएसआई को दी गई विदाई

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने किया सत्कार

अमरावती/दि.1– पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत पीएसआई यज्ञेश्वर अंबुलकर और एएसआई राजू पाचंगे के सेवानिवृत्त होने पर आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के मिटींग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उनका सपत्नीक सत्कार कर विदाई दी गई.
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों पुलिस महासंचालक का शुभेच्छ पत्र व स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, सेवानिवृत्ति प्रमाणपत्र तथा संबंधित अधिकारियों की पत्नी को साडी व पौधे भेंट किये गये. इस अवसर पर परिवार प्रमुख के नाते पुलिस आयुक्त ने शुभेच्छा देकर सेवानिवृत्त की अवधि में उनकी शासकीय सुविधा बाबत कोई परेशानी रहने पर संपर्क करने सूचित किया गया. कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, पुलिस कल्याण शाखा के निरीक्षक संजय अढाउ, प्रशासकीय अधिकारी किशोर शेंडे, कार्यालय अधीक्षक आरती आठवले तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व अंमलदार का परिवार और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button