ग्राम राजस्व अधिकारी प्रफुल्ल गेडाम की सेवानिवृत्ति पर दी बिदाई
तहसील कार्यालय व ग्राम मालखेड में आयोजन
चांदुर रेलवे/ दि. 7– मालखेड स्थित ग्राम राजस्व अधिकारी प्रफुल्ल गेडाम की सेवानिवृत्ति पर तहसील कार्यालय चांदुर रेलवे और मालखेड स्थित किसान व ग्रामवासियों ने उन्हें भावभिनी बधाई दी.् तहसील कार्यालय में हुए बिदाई समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार पूजा माटोडे ने की तथा मालखेड गांव में आयोजित बिदाई समारोह की अध्यक्षता सरपंच लता पाटिल ने की. दोनों ही कार्यक्रमों में प्रफुल्ल गेडाम का सपत्नीक ग्रामवासियों व शिक्षकों की ओर से भेट वस्तु व शाल प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम अध्यक्षा तहसीलदार पूजा माटोडे ने कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का गौरव करना ही चाहिए. वहीं मालखेड में आयोजित कार्यक्रम में भी गेडाम द्बारा किये गये कार्यो की सराहना की गई. कार्यक्रम का संचालन तथा आभार कृषि सहायक पवन सिंह राठोड ने किया. इस समय सरपंच लता पाटिल, उपसरपंच गोपाल अलणे, पुलिस पाटिल माहुरे, ग्राप सदस्य कल्पना निचत, लता डोक, अनिल सोनटक्के, प्रणीता डकरे, मृणाली देशमुख, विनोद निचत, संतोष इंगले उपस्थित थे.
तथा तहसील कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में तहसीलदार पूजा माटोडे, नायब तहसीलदार अजय बनारसे, प्राजक्ता बारसे, अनिल चौरे, तिवसा के नायब तहसीलदार अमोल देशमुख, धामणगांव रेलवे तहसील के प्रफुल्ल देशमुख, चांदुर रेलवे उपविभाग के ग्राम राजस्व अधिकारी दीपक चौहान, योगेश वंजारी, सतीश वर्हाडे, स्वप्निल देशमुख, कमल गाठे, अरविंद सारडा, करूणा खाजने, प्रीति बाजड, प्रीति पिहूलकर, आरती डकरे, ललिता कालमेघ, शीतल पलसपगार, पूनम पोंडीकर, दिपाली यादव, चेतन तामगाडगे, धम्मपाल वानखडे, राजेश्वर मलमकर, अजय देशमुख, सुनील बोके, सुनील भांगे, नितिन धोटे, प्रफुल्ल नांदणे, कर्मचारी कापडे, कुकडी, चवरे, मौरे, कल्पना काले, श्रीराम वानखडे, सोनलकर, जयसिंंगपुरे, कोतवाल निखिल दूधे, काशीनाथ मेश्राम उपस्थित थे.