भक्तिमय वातावरण में दी बाप्पा को विदाई
सामूहिक विसर्जन समारोह में नितिन कदम ने लिया सहभाग
* 669 गणेश मंडलों को दी भेंट
अमरावती/दि.20– जिले में गणेशोत्सव को एक विशेष स्थान प्राप्त है. शहर के उपनगर बडनेरा के विविध स्थानों पर गणेश मंडलों द्बारा आकर्षक गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. साथ ही झांकियां भी साकार की गई थी. बडनेरा क्षेत्र के 669 पारिवारिक व सार्वजनिक गणेश मंडलों को विसर्जन तक संकल्प शेतकरी संगठना अध्यक्ष नितीन कदम ने भेंट दी और विविध गणेशोत्सव मंडलों में महाप्रसाद का भी लाभ लिया और सामूहिक गणेश विसर्जन शोभायात्रा में भी शामिल हुए.
इस अवसर पर उत्कृष्ट मंडलों के आयोजन के लिए नितिन कदम द्बारा पुरस्कार वितरित भी किए गये. बडनेरा स्थित बारीपुरा के जयहिंद गणेशोत्सव मंडल द्बारा परंपरागत इको फ्रेंडली गणपति बाप्पा की मूर्ति तैयार की गई थी. इस मूर्ति में कुत्रिम पदार्थो का इस्तेमाल नहीं किया गया था. यहां पर भी हर साल की तरह इस साल भी नितिन कदम ने भेंट दी और संकल्प की ओर से हर साल गणेश मंडलों को मदद किए जाने का भी आश्वासन उन्होंने दिया.