केशरबाई लाहोटी कॉलेज में बीबीए के छात्रों को दी विदाई
पुरानी यादों और रचनात्मकता को दर्शाया गया
अमरावती/दि.30-श्रीमती केशरबाई लाहोटी कॉलेज, अमरावती में बी.बी.ए. विभाग द्वारा विदाई समारोह सम्पन्न हुआ. एक भावनात्मक लेकिन ऊर्जावान विदाई समारोह में, श्रीमती के शरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती में एक युग के अंत और विद्यार्थियों के जीवन में दूसरे अध्याय की शुरुआत के जश्न का आगाज हुआ. कॉलेज ऑडिटोरियम और बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुरानी यादों और रचनात्मकता को दर्शाया गया, जिसमें आशा के स्पंदन मिश्रित थे. बीबीए विभाग के अब्दुल तनीश और साक्षी अभ्यंकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का संचालन किया.
जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, विद्यार्थी मंच पर यादें साझा करते गये और साथ ही अध्यापक भी कृतार्थता सांझा करते गये. बीबीए विभाग के बैंड द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं स्लाइड शो तथा मशाल को हस्तांतरित किया गया. रात का मुख्य आकर्षण पुरस्कार समारोह है, जहां उत्कृष्ट नवागंतुकों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व और विश्वविद्यालय समुदाय में योगदान के लिए सम्मानित किया. समापन समारोह ज्ञान के प्रकाश के प्रतीक सेल-फोन मशाल-प्रकाश समारोह के साथ संपन्न हुआ. जैसे ही विद्यार्थियों ने अपनी मशाल ऊँची ऊठाई. स्नातको ने अपने मातृ संस्थान की प्रतिमा को बनाए रखने और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने की कसम खाई. संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. इसी तरह प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया ने गणेशदास राठी छात्रालय समिति की प्रबंधन टीम के साथ छात्रों को आशीर्वाद तथा शुभकामनएं दी. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभम दांडगे, आदित्य ठाकरे, वंश भालेकर, आदर्श वानखडे, सुमित कुर्वाड़े, मनस्वी भुजलाने, भूषण दंडनायक, रिद्धेश देशमुख, गितांशु भार्गव ने प्रयास किए. विभाग प्रमुख प्रो. निशा लढा, प्रो. पवन कलंत्री, प्रो. श्रुति कलंत्री, डॉ. प्रतीक खैरे, प्रो. दर्पण नागडा, प्रो. खुशबू मानधनिया, प्रो. अंकिता भाटी, प्रो. पूजा मिश्रा, प्रो. प्रतीक्षा करवा, प्रो. पायल राठी, प्रो. रश्मी मालपानी, प्रो. अनिकेत ठाकरे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया.