अमरावती

वन परिक्षेत्र अधिकारी बारखडे को दी बिदाई

राज्यमंत्री बच्चू कडू की उपस्थिति में

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.४ – हाल ही में राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.बी. बारखडे का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार कर उन्हें बिदाई दी गई.
बता दें कि चांदूर बाजार वन परिक्षेत्र में अधिकारी के रुप में कार्यरत एस.बी. बारखडे को उनकी सेवानिवृत्ति निमित्त डॉ. बाबासाहब आंबेडकर रोपवाटिका, टोंगलापुर में बिदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय राज्य के राज्यमंत्री बच्चू कडू सहित वन परिक्षेत्र अधिकारी माकडे,वनपाल कथे,इंदोरे, संजय वाकोडे, ठाकूर,खडेकर, ठाकरे अन्ना, सचिन कडू, मोहन बोरवाल, योगेश डवरे, अविनाश कडू, प्रवीण शंकरपारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button