अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय पारंपरिक खेल प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को विदाई

श्री हव्याप्र मंडल डीसीपीई, योग विभाग, आईकेएस केंद्र का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि18-श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के योग विभाग और श्री हव्याप्र मंडल भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र अमरावती के सहयोग से कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन, भारतीय पारंपरिक खेल और विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, रस्सी, मटकी फोड़, नींबू चम्मच, स्लो साइकिलिंग, मार्बल्स आदि खेलों का आनंद लिया. छात्रों द्वारा आनंद मेला स्टॉल भी लगाया गया. विद्यार्थियों ने इसका लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के दूसरे दिन क्विज, संगीत (गायन), नाटक, फैशन शो, वन मिनट एक्टिविटी का आयोजन किया गया. विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही नृत्य एवं खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये. इसके बाद महाविद्यालय के बीए फाइनल एवं एमए फाइनल के सभी छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनील लाबड़े, प्रो. नितिन काले, प्रो. प्रतीक पठारे, प्रो. संपदा अगरकर, प्रो. संजय वाघमारे, प्रो. वैशाली केन एवं प्रो. मंच पर प्रणय पवार मौजूद थे. इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें निकिता कुरवाडे, कपिल जांभोरकर, प्रो. संदीप मंडला, आयुषी पांडे, देवा धांडे, मेघा चंदन, देवांग डोंगरे शामिल थे. इन सभी विजेताओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम योग विभाग के प्रमुख डॉ. सुनील लाबड़े के मार्गदर्शन में संचालित हुआ. नितिन काले, प्रमोद शिरभाते, प्रतीक पठारे, प्रणय पवार, विजय गांजरे, संपदा अगरकर, अर्चना देशपांडे, वैशाली केन ने तीनों दिन अपना पूरा योगदान दिया.

 

 

Related Articles

Back to top button