अमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुकुल बीएसएसी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को दी विदाई

दर्यापुर/दि.28-तहसील के शिवर रोड पर स्थित गुरुकुल बीएससी नर्सिंग कॉलेज के चतुर्थ वर्ष के छात्रों को विदाई दी गई. वैद्यकिय शिक्षा में गुरुकुल बीएससी नर्सिंग कॉलेज जी एन एम एन एम ने अपनी पहचान बनाई है. इस कॉलेज में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह भावनिक वातावरण में संपन्न हुआ. विद्यार्थियों ने चार वर्ष की अवधि में शैक्षणिक क्षेत्र में किए कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए. समारोह की शुरुआत एकवीरा देवी व सरस्वति देवी के प्रतिमा पूजन से की गई. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, डॉ.अरुणा भट्टड, आशीष मेघे, पूनम पनपालिया, घनश्याम चोंडके, विष्णू भारंबे, दिलीप पखान, नितेश वानखडे, सुधाकर पानझाडे, अतुल मेघे, डॉ.उत्कर्ष भट्टड, डॉ. पठाण, बाला सर, अक्षय सपकाल, प्रतीक पखान ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए वैद्यकीय शिक्षा क्षेत्र में छात्रहित में उपाय योजना करने के लिए संस्था प्रतिबद्ध होने की बात कही.

Back to top button