अमरावती

खेत मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दर्यापुर/दि. 5– समीपस्थ येवदा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कातखेडा निवासी सचिन श्यामराव वानखडे (36) ने गांव के पास स्थित खेत में नीम के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर गांववासियों का अच्छा खासा जमावडा लग गया.
जानकारी के मुताबिक सचिन के घर की आर्थिक स्थिति बेहत कमजोर है और उस पर उसके माता-पिता व भाई की देखभाल का जिम्मा था. जिसमें नाकाम रहने पर निराश व परेशान होकर उसने फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली, ऐसी गांववासियों में चर्चा है. येवदा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button