अमरावतीमहाराष्ट्र

तोंगलाबाद में खेतिहर मजदूर की नदी में डूबने से मौत

दर्यापुर/दि.15 तहसील के तोंगलाबाद में रहनेवाले अनंता रामकृष्ण पवित्रकार (23) नामक युवक की बुधवार को मवेशी चराई के लिए ले जाने पर दोपहर में डेढ से दो बजे के दौरान चंद्रभागा नदी में डूबकर मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक अनंता पवित्रकार और उसके कुछ साथी मवेशी चराई के लिए ले गए थे तब गायरान जमीन पर मवेशियों को छोडने के बाद कुछ मवेशी नदी के दूसरे किनारे पर गए. इस कारण अनंता नदी में उतरा और दूसरे किनारे की तरफ जाने लगा तब वहां डोह रहने से अनंता की मृत्यु हो गई. अनंता के साथियों ने उसकी काफी तलाश की तब उन्हें मोबाईल, चप्पल और लाठी नदी के तट पर बरामद हुए. लेकिन अनंता कहीं पता न चलने पर उन्होंने तत्काल उसके रिश्तेदार, पुलिस और तहसीलदार को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक प्रयासो के बाद रेस्क्यू कर अनंता का शव नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button