ट्रैक्टर पलटने से खेतिहर मजदूर की मौत

दर्यापुर /दि.25– तहसील के शहापुर माउली ग्राम के खेत शिवार में ट्रैक्टर पलटने से खेतिहर मजदूर की नीचे दबकर मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार 23 मार्च की शाम घटित हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड उमड पडी थी. इस हादसे में मृत मजदूर का नाम नामदेव पंजाब मालवे (55) है.
जानकारी के मुताबिक नामदेव मालवे यह दीपक वाडेकर के शहापुर के खेत में ट्रैक्टर क्रमांक एमएच-27/बीवी-2358 पर सवार होकर काम कर रहा था. लेकिन ट्रैक्टर चलाते समय टायर अचानक दब गया और ट्रैक्टर पलटी हो गया. इस हादसे में नामदेव ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जानकारी मिलते ही चचेरा भाई घटनास्थल दौड पडा. नागरिकों की सहायता से नामदेव को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानेदार सुनील वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विशाल दंडाले के दल ने घटनास्थल भेंट देकर वहां का जायजा किया. इस प्रकरण में चचेरे भाई की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.