* धुलिवंदन की रात खंडेलवाल नगर, संजीवनी नगर की घटना
अमरावती/ दि.19– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के साई नगर परिसर स्थित खंडेलवाल नगर के पास संजीवनी नगर स्थित खेत में काम करने वाले नौकर सुनील मालवे और खेत मालिक विठ्ठल काकडे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. खेत मालिक विठ्ठल ने गुस्से में आकर अपने हाथ में रखी दराती से सुनील के गर्दन पर सपासप वार कर हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी विठ्ठल काकडे को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया. यह घटना रात 11 बजे उजागर हुई है.
विठ्ठल अमृतराव काकडे (65, निंभोरा, हमु. संजीवनी नगर स्थित खेत) यह नौकरी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किये गए आरोपी खेत मालिक का नाम है. सुनील मालवे (40, जुनोना, नांदगांव खंडेश्वर, हमु. संजीवनी नगर सित खेत) यह मालिक व्दारा दराती से किये गए हमले में मरने वाले नौकर का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार विठ्ठल काकडे का साई नगर परिसर के खंडेलवाल नगर के पास संजीवनी नगर में खेत है. इस खेत में विठ्ठल का भैस पालन का व्यवसाय है. सुनील मालवे पिछले कई वर्षों से विठ्ठल के यहां नौकर था. सुनील मालवे भैसों को नहलाने धुलाने, गोबर, चारा, पानी, दुध निकालने जैसे काम देखता था. रात 10.30 से 11 बजे के करीब सुनील मालवे भोजन कर रहा था. इस समय मालक विठ्ठल काकडे सुनील के पास आया और किसी बात को लेकर सुनील को फटकार लगाई. दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी. तब विठ्ठल काकडे ने गुस्से में आकर आव देखा ना ताव अपने पास रखी दराती निकालकर विठ्ठल ने सुनील मालवे के गर्दन पर सपासप वार कर दिये. जिसके कारण सुनील वहीं खुन से लतपथ होकर जमीन पर ढेर हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस ने मोैके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ने विठ्ठल काकडे के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.