अमरावती

अंजनगांव में खेतमजदूर की आत्महत्या

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.९ – अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव में खेत मजदूरी करने वाले शेख आसीफ शेख सादीक ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अंजनगांव ग्रामीण अस्पताल में उसका शव पीएम के लिए भेजा गया. कल सोमवार को सुबह 7.30 बजे मृतक के मामा सैयद राजीद सैयद आजीद व मनोहर धनोकार खेत मजदूरों के लिए उसे साथ लेने घर पहुंचे. आवाज देने पर कोई है क्या? न होने से खिडकी से झांककर देखा. तो शेख आसीफ की लाश लोहे के एंगल पर नायलॉन रस्सी से लटक रही थी. पुलिस पटेल की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने पंचनामा कर लाश पीएम के लिए रवाना की है.

Back to top button