* धारणी के बोरी शिवार की घटना
अमरावती/ दि.1– लगातार हो रही फसलों की बर्बादी और हाथ में कोई काम नहीं रहने के चलते त्रस्त हो चुके एक आदिवासी खेत मजदूर ने जंगल में सागौन के झाड से फांसी का फंदा बनाकर उसपर लटकते हुए आत्महत्या कर ली. यह घटना आदिवासी बहुल मेलघाट तहसील के बोरी गांव के खेत परिसर में उजागर हुई है.
बता दे कि, धारणी से करीब 24 किमी की दूरी पर स्थित बोरी गांव निवासी रामदेव भैया ठाकरे (42) का शव गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल क्षेत्र में एक सागौन वृक्ष पर बनाए गये फांसी के फंदे पर लटककर बरामद हुआ था. गुरुवार 31 मार्च की सुबह उजागर हुए इस मामले के चलते पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया. पश्चात पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे के मार्गदर्शन में रवि पाखरे, राठोड व धर्माले सहित पुलिस पाटील भटकर व कोतवाल अनिल सुभांटे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. यद्यपि रामदेव ठाकरे व्दारा आत्महत्या किये जाने की निश्चित वजह सामने नहीं आयी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि, शायद फसलों की बर्बादी और बेरोजगारी से त्रस्त होकर रामदेव ठाकरे ने यह आत्मघाती कदम उठाया.