अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान और फल व्यापारी ने की आत्महत्या

वरुड और चांदूर बाजार तहसील की घटना

अमरावती /दि.21– जिले के चांदूर बाजार और वरुड तहसील में एक किसान और फल व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से खलबली मच गई है. आत्महत्या करने वालों के नाम फल व्यवसायी शेख तनवीर शेख शफी (22) और सकल सगुन उईके (64) है.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार तहसील के बेलोरा ग्राम के किसान सकल उईके ने कर्जों तले डूबे रहते निराशा में जहर गटका लिया था. 10-12 दिनों से उस पर उपचार शुरु था. शनिवार की रात उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया. सकल उईके के पास तीन एकड खेती है. बेलोरा के को-ऑप. सोसायटी का उस पर कर्ज था. कर्ज अदा करने का वह प्रयास कर रहा था. लेकिन उसके पास पैसों की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में उसने जहर गटककर खुदकुशी कर ली. इसी तरह वरुड तहसील के शेंदूरजनाघाट शहर के युवा फल व्यापारी शेख तनवीर शेख शफी ने पुसला रोड के विकास उर्दू हाईस्कूल के पीछे जीवना नदी के पास पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना प्रकाश में आयी. शेख तनवीर शुक्रवार को दोपहर में घर से बाहर निकला था. देर रात तक न लौटने के कारण परिजनों ने उसकी सभी तरफ तलाश की. आखिरकार रविवार को शव पेड पर लटका दिखाई देने से हडकंप मच गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button