अमरावती

किसान पुुत्र बना अभिनेता

‘रांझणा’ मराठी गीत में झलकेगा भीष्मा

*श्रीक्षेत्र रिध्दपुर में हुई गाने की शूटिंग
अमरावती / दि.20– राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों मेें नये-नये कलाकार उभर रहे है. सोशल मीडिया के माध्यम से यह कलाकार प्रसिध्द हो रहे है. मीडिया के माध्यम से इन कलाकारों को प्रसिध्दि दी जा रही है, ऐसा ही एक कलाकार बीड जिले के जव्हरवाडी में उभरा है. भीष्मा नामक यह कलाकार गांव के किसान पांडुरंग बांगर का बेटा है. भीष्मा ने अभिनय क्षेत्र में प्रसिध्दि प्राप्त की है. भीष्मा ने अनेको छोटे बडे वीडियों में अभिनय किया है. अब वह विदर्भ की प्रतिष्ठित तिरूमला संस्था के माध्यम से प्रदर्शित होनेवाले ‘रांझणा’ मराठी गीत में मुख्य अभिनेता की भूमिका में नजर आयेगा.
भीष्मा के साथ अभिनेत्री श्रध्दा रंगारी नजर आयेगी. आगामी 25 मई को ‘रांझणा’ यह गीत सभी सोशल मीडिया प्लैैटफॉर्म तथा टेलीविजन पर प्रदर्शित किया जायेगा. यह गीत सुप्र्रसिध्द साहित्यिक गीतकार चंद्रशेखर तरारे ने लिखा है तथा सुप्रसिध्द गायक अनुराग खांडेकर व कुणिका खोब्रागडे ने स्वरबध्द किया है तथा संगीत अनुराग- पियूश ने दिया .
गीत की शूटिंग जिले में स्थित महानुभाव पंथ की काशी के नाम से विख्यात रिध्दपुर परिसर में की गई. निर्देशन चंद्रशेखर तरारे ने व अक्षय वांगे ने किया तथा शूटिंग कैमरामैन आशीष वासनिक ने की. भीष्मा को बचपन से ही अभिनय व गाने का शौक था. उसके पिता पांडुरंग बांगर सामान्य किसान है. सामान्य किसान परिवार के भीष्मा द्बारा सफलता हासिल किए जाने पर उसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button