अमरावती

बुआई के लिए किसान बंधु जल्दबाजी न करें

कृषि विभाग ने किसान बंधुओं को दी सलाह

अमरावती/ दि. 1– जिले की सभी तहसीलों में अभी तक संतोषजनक बारिश नहीं हुई है. इसलिए किसान बांधव बुआई करने के लिए जल्दबाजी न करें, ऐसा अवाहन जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने किया है. अमरावती जिले की औसतन 145. 7 मि.मी. मानसून की तुलना में 27 जून को 54 मि.मि. अर्थात औसतन के 37.1 प्रतिशत बारिश हुई है. मानसून के आगमन में विलंब व मौसम बदलने के कारण हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने मौसम के अनुमान के अनुसार जानकारी दी कि 2 से 8 जुलाई दौरान कम बारिश होने की संभावना है. इसलिए किसान बंधुओं से आवाहन किया गया कि वे बुआई करने में जल्दबाजी न करें तथा 80 से 100 मि.मि तक बारिश नहीं होती तब तक बुआई न करें.

 

Related Articles

Back to top button